पंजाब के इस जिले में जारी हुआ Alert! कई सड़कें बंद, इमरजेंसी नंबर जारी

punjabkesari.in Sunday, Aug 24, 2025 - 06:39 PM (IST)

पठानकोट: पूरे उत्तर भारत में लगातार हो रही बारिश के कारण जम्मू-कश्मीर को रेलमार्ग से पूरे देश से जोड़ने वाला चक्की दरिया पर बना रेलवे पुल अब खतरे में दिखाई दे रहा है। चक्की दरिया के तेज बहाव के कारण पुल के नीचे से लगातार मिट्टी खिसक रही है। इसीको देखते हुए पठानकोट प्रशासन ने चक्की दरिया पर बने नए पुल को बंद कर दिया है, जिसकी वजह से पठानकोट से जालंधर जाने वाला मार्ग बंद है।

इसके बाद अब पठानकोट पुलिस की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि "आम जनता को सलाह दी जाती है कि माधोपुर होकर कठुआ जाने से बचें क्योंकि NH-44 (कठुआ से पठानकोट) पर एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। केवल बहुत अधिक आपात स्थिति में ही जनता नरोट जैमल सिंह - नागरी मार्ग से कठुआ जा सकती है, जिस पर पहले से ही भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ रहा है।"

इमरजेंसी नंबर जारी
हालातों को देखते हुए पठानकोट पुलिस की ओर से अपील की गई है कि आपात स्थिति में लोग पठानकोट पुलिस 112 या कंट्रोल रूम +91 87280 33500 पर संपर्क करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News