Punjab Police के कर्मचारी हो जाएं Alert! किसी भी समय पर गिर सकती है गाज

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 01:45 PM (IST)

मोहाली: पंजाब पुलिस के कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान सख्त हिदायतें जारी की गई हैं और इसका पालन न करने वाले कर्मचारियों पर किसी भी समय गाज गिर सकती है। इसी को देखते हुए चेकिंग पोस्ट पर तैनात इंस्पेक्टर गत रात ड्यूटी पर सोते हुए मिला। ड्यूटी पर ऐसा गैर-जिम्मेदार रवैया देखकर एस. एस.पी. दीपक पारीक ने इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक एस. एस. पी. दीपक पारीक ने सुबह 3 बजे मोहाली की चैक पोस्ट  में  अचानक जांच की। इस बीच  इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह जो पहले से ही पुलिस लाइन में कार्यरत थे और चेक पोस्ट के प्रभारी थे, अपनी कार में सोते हुए पाए गए। SSP ने कहा कि यह लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस घटना के बाद पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने और पूरी मेहनत से अपनी ड्यूटी करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News