Alert: मुक्तेश्वर धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खास अपील, पढ़ें..
punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2023 - 08:25 AM (IST)

जुगियाल: मुक्तेश्वर धाम में आने वाले श्रद्धालुओं से प्रशासन ने खास अपील की है। दरअसल, मानसून सीजन के चलते रावी दरिया में किसी भी समय पानी का बहाव बढ़ सकता है जिसके चलते रणजीत सागर बांध प्रशासन की ओर से लोगों को अलर्ट किया जा रहा है कि वे खुद एवं अपने पशुओं को रावी दरिया के आस-पास न जाने दें। बांध परियोजना की झील से किसी भी समय पानी अधिक मात्रा में छोड़ा जा सकता है।
इस संबंध में प्रोजैक्ट मंडल के एस.डी.ओ. शुभम शर्मा ने बताया कि 6 जून से मानसून सीजन शुरू हो चुका है इसलिए रणजीत सागर बांध परियोजना की झील में किसी भी समय पानी का फ्लो बढ़ सकता है।उन्होंने बताया कि पानी का लैवल मेनटेन करने के लिए किसी भी समय झील से ज्यादा या कम मात्रा में पानी छोडऩा पड़ सकता है। उन्होंने झील के साथ लगते गांव वासियों एवं मुक्तेश्वर धाम में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि मानसून सीजन के मद्देनजर रावी दरिया के आसपास न तो खुद जाएं और न ही अपने पशुओं को वहां जाने दें ताकि पानी के घटने-बढऩे के कारण किसी की जान माल का नुक्सान न हो सके।
वहीं फ्लड कंट्रोल के अनुसार बुधवार शाम 6 बजे झील का जलस्तर 512.49 था और चमेरा डैम से 12011 क्यूसिक पानी इनफ्लो हो रहा था, इसके साथ माधोपुर हैडवक्र्स से 16,453 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है।वहीं झील में पानी के खतरे का स्तर 527.98 है अगर यहां तक पानी का स्तर आता है तो गेट खोलने पड़ सकते हैं। 25 जून को झील का जलस्तर शाम 6 बजे 511.75 मीटर था और 26 जून को शाम 6 बजे 512.18 मीटर था। पहाड़ी क्षेत्रों में बरसात होने के कारण झील का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 3 यूनिट चलाकर 16,680 मैगावाट बिजली का उत्पादन किया गया है।