हो जाएं Alert! शुरू होने जा रहा नौतपा, इन 9 दिनों में आसमान से बरसेगी आग

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 06:31 PM (IST)

पंजाब डेस्क : मई महीना आते ही पंजाब सहित उत्तर भारत में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं गर्मी के मौसम में हर साल 'नौतपा' आता है। 'नौतपा' के दौरान 9 दिनों तक लोगों को भीषण गर्मी और तेज लू का सामना करना पड़ता है। इस दिनों में धरती पर सूरज की किरणें सीधे पड़ती हैं जिस कारण तापमान काफी बढ़ जाता है। आपको बता दें कि इस बार 'नौतपा' 25 मई से शुरू होकर 2 जून तक रहेगा और इन दिनों में सूरज आग बरसाएगा और गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा।  

हिंदू मान्यता के अनुसार रोहिणी नक्षत्र में सूर्य के प्रवेश करते ही नौतपा प्रारंभ हो जाता है। रोहिणी नक्षत्र में 15 दिनों के सूर्य भगवान आते हैं। इस दौरान शुरुआत के 9 दिन सबसे अधिक गर्मी के होते हैं। नौतपा का असर सबसे ज्यादा उत्तर भारत में देखा जाता है, जहां इस दौरान तापमान सामान्य से ज्यादा रहता है। 

विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान अत्यधिक धूप से बचें, विशेषकर दोपहर के समय। इसके साथ ही, गर्मी से बचने के लिए पर्याप्त पानी पीने, हल्के कपड़े पहनने और किसी भी तरह के शारीरिक श्रम से बचने की सलाह दी गई है।

इसके अलावा, मौसम विभाग ने सलाह दी है कि लोग अपनी सेहत का ध्यान रखें और यदि कोई व्यक्ति अत्यधिक गर्मी में बाहर निकलता है तो वह हाइड्रेटेड रहे। बुजुर्गों और बच्चों को विशेष रूप से सावधानी बरतने की आवश्यकता है। मौसम विभाग का कहना है कि 2 जून के बाद ‘नौतपा’ का असर कम हो जाएगा, और फिर तापमान में कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन फिलहाल यह 9 दिन बहुत गर्म होंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News