रोपड़ थाने में आज पेश नहीं होंगे अलका लांबा और कुमार विश्वास, पंजाब पुलिस ने भेजा था नोटिस

punjabkesari.in Tuesday, Apr 26, 2022 - 11:09 AM (IST)

रूपनगरः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ‘भड़काऊ बयानों' को लेकर कांग्रेसी नेता अलका लांबा आज रोपड़ में पंजाब पुलिस आगे पेश नहीं होगी। बताया जा रहा है कि अलका लांबा ने ई -मेल भेज कर व्यस्त होने की बात कह कर  पंजाब पुलिस से 2-3दिन का समय मांगा है।

वहीं इसी मामले में मशहूर कवि कुमार विश्वास पर भी मामला दर्ज किया गया है। उन्हें कल तक का समय दिया गया है, जिसमें केजरीवाल को खालिस्तान समर्थकी होने के सबूतों समेत पेश होने के लिए कहा गया है। बता दें कि पिछले दिनों पंजाब पुलिस आम आदमी पार्टी के पूर्व नेताओं कुमार विश्वास तथा अलका लांबा के घर पर पहुंची थी।

दोनों नेताओं को पूछताछ के लिए 26 अप्रैल को रोपड़ में तलब किया गया है। उल्लेखनीय है कि रोपड़ पुलिस ने आम आदमी पार्टी के नेता नरिंदर की शिकायत के आधार पर कवि कुमार विश्वास पर विभिन्न धाराओं के तहत 12 अप्रैल को मामला दर्ज किया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News