एसोसिएट्स स्कूलों की सभी समस्याओं का होगा समाधान: शिक्षा मंत्री
punjabkesari.in Wednesday, Oct 12, 2022 - 07:57 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : विधायक दलजीत सिंह भोला ग्रेवाल के नेतृत्व में एसोसिएट्स स्कूलों के ज्वाइंट एक्शन फ्रंट ने शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस से मीटिंग की। मीटिंग दौरान फ्रंट के प्रतिनिधियों ने उन्हें आ रही समस्याओं बारे विस्तार से बताया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि बहुत जल्दी ही इस बारे में एक मीटिंग बुलाई जाएगी ताकि एसोसिएट स्कूलों की आने वाली समस्याओं का समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा जो सभी समस्याएं बोर्ड और विभाग स्तर पर हल करवाई जाएंगी, अगर फिर भी कोई समस्या रहती है तो वह खुद इसका समाधान करेंगे।
इस अवसर विधायक ग्रेवाल ने भी कहा कि एसोसिएट स्कूलों का पंजाब के शिक्षा क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान है। इसलिए इन स्कूलों को सही तरीक़े से पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा अपने कैलेंडर में मान्यता देनी चाहिए, ताकि स्कूलों को किसी भी क़िस्म की कोई समस्या न आए। इस अवसर पर ठाकुर आनंद सिंह, फ्रंट के प्रधान विक्की नरुला मुक्तसर, चेयरमैन जगदीश चंद राणा अमृतसर, जितेंद्र शर्मा अमृतसर, जे.पी. भट्ट लुधियाना, विजय दुआ, राजिंदर शर्मा, अमनदीप, डा. दिलीप सिंह और गगन शर्मा भी उपस्थित थे।