पंजाब बोर्ड के स्कूलों को सख्त आदेश, 15 July Last... होगा बड़ा Action
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 07:13 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने स्कूलों को सख्त आदेश जारी कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, बोर्ड ने 8वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के दाखिले का शेड्यूल तय कर दिया है। विभाग ने कहा है कि बोर्ड से संबंधित सरकारी/एडिड/एफीलीएटिड और एसोसिएटेड स्कूलों के मुखियों और पंजाब के सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए 8वीं से 12वीं कक्षा के लिए स्कूलों में नियमित विद्यार्थियों के लिए दाखिले की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2025 तय की जाती है।
इसके साथ ही बोर्ड ने साफ कर दिया है कि स्कूलों को तय समय सीमा के अंदर ही एडमिशन देने होंगे, अन्यथा बोर्ड उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा। बता दें कि PSEB द्वारा CBSE और ICSE की तरह खुद का एकेडमिक कैलेंडर तैयार किया गया है। जिसमें एडमिशन से लेकर परीक्षा की जानकारी दी गई है। जानकारी के मुताबिक PSEB की 10वीं व 12वीं कक्षा का रिजल्ट अगले सप्ताह तक आ सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here