डेरा ब्यास में भंडारे के चलते सभी ट्रेनें फुल, शान-ए-पंजाब में यात्रियों को पैर रखने की नहीं मिली जगह
punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2020 - 08:37 AM (IST)

जालंधर(गुलशन): रविवार डेरा ब्यास में भंडारे के चलते लगभग सभी ट्रेनें फुल चल रही थी। बाद दोपहर चलने वाली लगभग सभी ट्रेनों में यात्रियों को पैर रखने की जगह नहीं मिली।
नई दिल्ली की ओर जाने वाली शान-ए-पंजाब एक्सप्रैस जब सिटी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर पहुंची तो उसके ए.सी सहित सभी कोच पूरी तरह से फुल थे। इसके अलावा स्टेशन पर भीड़ भी इतनी ज्यादा थी कि ट्रेन में चढऩे वाले यात्रियों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। कई यात्री ट्रेन में चढ़ नहीं सके। इससे पहले निकली नंगल डैम एक्सप्रैस का भी यही हाल था। शहीद एक्सप्रैस रद्द होने की वजह से भी दूसरी ट्रेनों में भीड़ रही।
इससे पहले सुबह भारत बंद का असर रेल यातायात पर भी देखने को मिला। तड़कसार अमृतसर से चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रैस, चंडीगढ़ इंटरसिटी, नई दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रैस और सचखंड एक्सप्रैस जैसी प्रमुख ट्रेनों को रेल लाइन ब्लॉक होने के कारण वाया तरनतारन चलाया गया। सिंगल लाइन होने के कारण शताब्दी एक्सप्रैस 2 घंटे, चंडीगढ़ इंटरसिटी 2.30 घंटे, सचखंड एक्सप्रैस 3 घंटे देरी से सिटी स्टेशन पहुंची।
इसके अलावा जनशताब्दी एक्सप्रैस और गरीब रथ एक्सप्रैस भी करीब आधा आधा घंटा देरी से पहुंची। ट्रेनों के लेट होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। रेल ट्रैक ब्लॉक होने की वजह से यात्रियों में असमंजस की स्थिति बनी रही। ट्रेनों के आने-जाने के सही समय का पता न होने के कारण कई यात्रियों को अपना सफर रद्द करना पड़ा।