डल्लेवाल की बिगड़ती तबीयत... खनौरी बॉर्डर पहुंचे AAP पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा ने कही ये बात

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 08:11 PM (IST)

पंजाब डेस्क : किसानों की मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीतय लगातार बिगड़ रही है। इसी बीच उनका हालचाल लेने पंजाब सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा, जिसमें आम आदमी पार्टी पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल थे। इस दौरान 'आप' पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा ने जगजीत सिंह डल्लेवाल की मांगों को जायज बताया और उनसे भूख हड़ताल छोड़ने का आग्रह किया।

PunjabKesari

'आप' पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार पूरी तरह से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ है। इस संघर्ष को लेकर वे राज्यपाल से भी मिल चुके हैं और संसद में भी खेती का मुद्दा उठा चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई अकेले डल्लेवाल की नहीं बल्कि सभी किसानों और पूरे पंजाब की है। ये लड़ाई लंबी चलने वाली है। हम सभी डल्लेवाल साहिब के साथ खड़े हैं। हम उनके द्वारा उठाए गए संघर्ष को मजबूत करने के लिए तैयार हैं।  डल्लेवाल साहिब इस लड़ाई में अग्रणी हैं, लेकिन इस बीच उनका स्वास्थ्य भी बेहद जरूरी है। हम उनसे चिकित्सा सहायता लेने का आग्रह करते हैं। पंजाब सरकार उनकी मांगों से सहमत है और इसके लिए केंद्र से संपर्क करेंगे।

इस दौरान उनके साथ आए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी और कहा कि हम सभी उनका दिल से सम्मान करते हैं। ऐसा नहीं है कि वे पहले दिन ही यहां आए हों। उनकी टीमें यहां हमेशा मौजूद रहती हैं। हमने कई किसानों का इलाज किया है। उन्होंने कहा कि डल्लेवाल जी का स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता जा रहा है। फिलहाल उन्हें सिर्फ डल्लेवाल की सेहत की चिंता है। डल्लेवाल साहब जैसा चाहें वैसा इलाज करने के लिए हम तैयार हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News