वर्षा व तेज हवाओं के कारण हुई फसलों की तबाही के आकलन के लिए विशेष गिरदावरी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2019 - 10:44 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने राज्य में पिछले चौबीस घंटों के दौरान वर्षा तथा तेज हवाओं के कारण फसलों को हुए नुकसान के आकलन के लिए विशेष गिरदावरी के आदेश दिए हैं। फसलों को हुए नुकसान पर चिंता जताते हुए कैप्टन ने तत्काल आवश्यक कदम उठाने के आदेश देते हुए कहा कि नुकसान का पता लगाकर प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाए। संबद्ध विभागों तथा अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इस काम में देरी न की जाए और गिरदावरी की प्रक्रिया तेज की जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News