WhatsApp Users के लिए आया धांसू Feature, जानें किन Devices पर कर सकेंगे Use
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 06:57 PM (IST)

पंजाब डेस्क : WhatsApp सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया ऐप्स में से एक है। WhatsApp अपने यूजर्स की सुविधा के लिए समय-समय पर नए फीचर लाता रहा है। ऐसे ही एक और नया फीचर लेकर आया है। यह फीचर डिलीटेड मेसेज के लिए है। जानकारी के अनुसार रिप्लाइ में कोट किए गए मैसेज को डिलीट करने के लिए यह फीचर लाया गया है जो कि कोट किए गए मेसेज को सभी के लिए डिलीट कर देता है। फिलहाल ये फीचर सिर्फ अभी iOS यूजर्स के लिए है।
यह फीचर लोगों के लिए बड़े काम का है। आपको बता दें कि इससे पहले आप नॉर्मल मैसेज को डिलीट फॉर एवरीवन कर सकते थे पर कोट करके रिप्लाइ किए गए मैसेज को डिलीट फॉर एवरीवन नहीं कर सकते थे। यह फीचर ग्रुप चैट्स में बहुत यूजर्स के बहुत काम आएगा। जल्द ही इस फीचर को सभी डिवाइसेज के लिए उपलब्ध किया जा सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here