Punjab : पंजाबी सिंगर का अमेरिका टूर रद्द, फैंस को लगा करारा झटका
punjabkesari.in Friday, Aug 22, 2025 - 08:58 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के लोकप्रिय सिंगर और कलाकार शुभ ने अपना बहुप्रतीक्षित नॉर्थ अमेरिका टूर रद्द करने का ऐलान कर दिया है। इस खबर ने उनके करोड़ों फैंस को गहरा झटका दिया है, जो बड़ी बेसब्री से उनके लाइव कॉन्सर्ट का इंतज़ार कर रहे थे। शुभ का यह टूर नॉर्थ अमेरिका के कई बड़े शहरों में आयोजित होने वाला था और इसमें हजारों दर्शक शामिल होने वाले थे।
शुभ की टीम ने एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि यह फैसला उनकी मर्ज़ी से नहीं, बल्कि मजबूरी में लिया गया है। टीम के मुताबिक, एयरलाइन स्ट्राइक के चलते कई फ्लाइट्स कैंसिल हो गईं और जो फ्लाइट्स उपलब्ध थीं, वे काफी लेट थीं। इसी कारण शुभ और उनकी टीम तय समय पर कॉन्सर्ट वेन्यू तक नहीं पहुंच पाई। टीम ने यह भी साफ किया कि सभी टिकटधारकों को पूरा रिफंड दिया जाएगा ताकि दर्शकों को किसी प्रकार की आर्थिक हानि न हो। शुभ की टीम ने फैंस से माफी मांगते हुए कहा कि वह जल्द ही नई तारीखों की घोषणा करेंगे ताकि फैंस को फिर से उनका लाइव शो देखने का मौका मिल सके।