Punjab में निवेश के लिए America और Canada के बिजनेस लीडर्स करेंगे भारत का दौरा
punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2023 - 03:28 PM (IST)

पंजाब डेस्क : अमेरिका और कनाडा के चोटी के एन.आर.आई. उद्योगपति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर अगले महीने जुलाई में भारत का दौरा करेंगे जिसमें पंजाब में औद्यौगिक विकास, रोजगार और आर्थिक संसाधनों के अधिकतम उपयोग के लिए केंद्र सरकार से गहन विचार-विमर्श किया जाएगा। इस वर्ष इंदौर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रवासी भारतीय सम्मान से नवाजे गए अमेरिकी खरबपति दर्शन सिंह धालीवाल ने बताया की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनसे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा आयोजित राजकीय भोज में उन्हें भारत में निवेश के लिए सक्रिय भूमिका अदा करने के लिए अनुरोध किया था।
उनके अनुरोध के बाद उन्होंने अमेरिका और कनाडा के बिजनेस लीडर्स को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया है जिसके सकारत्मक परिणामों के अनुरूप दोनों देशो के लगभग 10 बड़े औद्योगिक घरानों ने पंजाब में कृषि, ऊर्जा, ढांचागत विकास, ट्रांसपोर्ट आदि क्षेत्रों में निवेश में रूचि जाहिर की है तथा इन निवेश की संभावनाओं को जमीनी स्तर पर कार्यान्वित करने के लिए चोटी के बिजनेस लीडर्स जुलाई माह में भारत सरकार के प्रतिनिधियों से नई दिल्ली में विस्तृत चर्चा करेंगे। दर्शन सिंह धालीवाल जोकि अमेरिका के 11 राज्यों में लगभग 1000 गैस स्टेशन चलाते हैं ने बताया की एन.आर.आई. पंजाबी उद्योगपति प्रधानमंत्री से सिखों के विभिन्न मुद्दों पर भी बात करेंगे क्योंकि उन्हें लगता है की पी.एम. के शासन काल में सिखों के लंबे समय से लम्बित मुद्दों का सकारात्मक हल निकल सकता है।
उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा स्वर्ण मंदिर से गुरबाणी के प्रसारण के बारे में एस.जी.पी.सी. एक्ट में किए गए बदलाब को सिखों के धार्मिक मामलों में सीधा हस्तक्षेप करार देते हुए बताया की सरकार को इस तरह के कार्यों से बचना चाहिए। इस एक्ट के बदलाब से विदेशों में बसे सिखों को कोई फायदा नहीं होगा, इस तरह का प्रचार बिल्कुल गलत किया जा रहा है। उन्होंने पंजाब में एक परिपक्व और अनुभवी मुख्यमंत्री की जरूरत पर जोर देते हुए कहा की वर्तमान पंजाब सरकार के अनेक विधायक, मंत्री ही भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जा रहे है, जिससे राज्य की छवि खराब हो रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here