Canada जाकर दुल्हन ने बदला रंग, परिवार के धरे के धरे रह गए सपने
punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 01:21 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद) : एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक लड़की को कॉन्ट्रेक्ट आधार पर शादी करवाकर 24,58,100 रुपए खर्च करके कनाडा भेज दिया गया तथा बाद में लड़की ने लड़के को विदेश नहीं बुलाया और न ही किसी वीजा के लिए आवेदन किया। काहनूवान पुलिस ने लड़की, उसके भाई और पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में सहायक सब इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह ने बताया कि हरबंस सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी भिट्टेवड ने एस.पी. मुख्यालय गुरदासपुर को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसके बेटे रोबनप्रीत सिंह की शादी कोमलप्रीत कौर पुत्री बलवंत सिंह निवासी राऊवाल के साथ 24-3-2022 को कॉन्ट्रेक्ट आधार पर हुई थी। जिसमें कहा गया था कि उसका बेटा रोबनप्रीत सिंह उसकी बेटी कोमलप्रीत कौर को विदेश भेजने के लिए पैसे खर्च करेगा और कोमलप्रीत कौर विदेश जाकर रोबनप्रीत सिंह का वीजा लगवाएगी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुदई ने अपना वादा पूरा करते हुए कोमलप्रीत कौर को 24,58,100 रुपये खर्च कर विदेश कनाडा भेज दिया था लेकिन कोमलप्रीत कौर विदेश चली गई और अपने वादे से मुकर गई और मुदई ने लड़के को विदेश नहीं बुलाया और न ही उसके लिए कोई वीजा आवेदन किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के बाद दोषी पाए गए बलवंत सिंह पुत्र दर्शन सिंह, उसकी बेटी कोमलप्रीत कौर तथा गुरबख्श सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी राऊवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here