Punjab : अमृतपाल पर NSA के बाद UAPA लगने पर भडके पिता, जानें क्या कहा ...

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 05:28 PM (IST)

पंजाब डैस्क : डिब्रूगढ़ जेल में बंद पंजाब से निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह पर एन.एस.ए. के बाद अब यूएपीए लगा दिया गया है। अमृतपाल पर UAPA  लगने के बाद उनके पिता का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने सरकार पर जमकर भड़ास निकाली है। अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह का कहना है कि भारत सरकार ने बिना किसी जांच के अमृतपाल पर UAPA लगा दिया है। उनका कहना है कि सिर्फ अमृतपाल की छवि को खराब करने के लिए सरकारें यह सब कर रही है। 

उन्होंने कहा, "यह सभी राजनीतिज्ञ जानते हैं कि अगर अमृतपाल सिंह बाहर आ गया तो उनकी सीटें खतरे में पड़ जाएंगी। इसलिए उस पर तरह तरह के केस डाल कर व कानून लागू कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। जब से वारिस पंजाब के चीफ अमृतपाल चुनाव जीतकर सांसद बना हैं,तब से राजनीति द्वारा अमृतपाल सिंह को रोकने के लिए किसी न किसी तरह का दुष्प्रचार किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News