Amritsar Airport पर मचा हड़कंप, Flight से उतरे यात्रियों की तलाशी लेने पर उड़े होश
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 11:55 AM (IST)
अमृतसर: श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए कंबोडिया से आए दो यात्रियों के सामान से 1,22,400 विदेशी सिगरेट बरामद की हैं। अधिकारियों के मुताबिक इन सिगरेटों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 20 लाख रुपये से अधिक है। यह पूरा सामान गुप्त तरीके से लाया गया था और शक के आधार पर बैगों की जांच के दौरान यह खेप पकड़ी गई।
इससे पहले भी डायरेक्टरेट ऑफ रेवन्यू इंटेलिजेंस (DRI) और कस्टम की संयुक्त टीम ने 35 लाख रुपए की विदेशी सिगरेट जब्त की थीं। लगातार मिल रही ऐसी बड़ी खेपों से साफ होता है कि अंतरराष्ट्रीय तस्करी गैंग इस रूट का भारी मात्रा में इस्तेमाल कर रहे हैं। कस्टम टीम ने बताया कि यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है कि यह सिगरेट किसने मंगवाई थीं और इसकी जांच शुरू की गई है।

