Amritsar : दिनदहाड़े लूट! महिला से पर्स छीनकर फरार हुए बाइक सवार लुटेरे
punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 11:03 PM (IST)
पट्टी (पाठक): मोटरसाइकिल सवार 4 अनजान युवकों ने पट्टी शहर में बस स्टैंड के पीछे से एक महिला का पर्स छीन लिया और भाग गए। पीड़िता परवीन शर्मा, जो पट्टी की विशाल कॉलोनी की रहने वाली हैं, ने बताया कि वह शाम 5:28 बजे अमृतसर से लौटी थीं व पट्टी के बस स्टैंड पर उतरकर पैदल ही विशाल कॉलोनी में अपने घर जा रही थीं।
जब वह बस स्टैंड के पीछे चल रही थीं, तो मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उनका पर्स छीनना शुरू कर दिया। उन्होंने खुद को बचाने व लुटेरों को भगाने की कौशिश की, लेकिन वह गिर गईं, जिसके बाद लुटेरे पर्स लेकर भाग गए।
महिला प्रवीन शर्मा ने बताया कि पर्स में एक सोने का सेट, एक अंगूठी, एक मोबाइल फोन, आधार कार्ड और 300 रुपए कैश थे। महिला के बेटे राकेश कुमार टोनी ने बताया कि पूरी घटना की रिपोर्ट पुलिस को दे दी गई है और उन्होंने पुलिस प्रशासन से इंसाफ की मांग की है।

