अमृतसर धमाके के पीछे सुखबीर, डेरा सिरसा प्रमुख और मजीठिया: दादूवाल

punjabkesari.in Monday, Nov 19, 2018 - 05:53 PM (IST)

बरगाड़ी: सुखबीर बादल की तरफ से अमृतसर धमाके के पीछे बलजीत सिंह दादूवाल  का नाम लिए जाने के बाद दादूवाल ने इन दोषों का जवाब दिया है। दादूवाल ने बदले में जवाब देते हुए दावा किया कि अमृतसर बम धमाके में सुखबीर बादल, डेरा सिरसा प्रमुख और बिक्रम मजीठिया का सीधे तौर पर हाथ है। 

दादूवाल के मुताबिक बादल पंथक राजनीति में बाहर हो गए हैं और वापसी के लिए इनकी तरफ से पंजाब का माहौल खराब किया जा रहा है परन्तु जनता इनको नाकार चुकी है। दादूवाल ने एक घटना का जिक्र करते बताया कि मलोट में एक व्यापारी से बब्बर खालसा के नाम पर एक व्यापारी से 50 लाख रुपए फिरौती मांगी गई थी, इस घटना में बादल के हिस्सेदार ओरबिट्ट कंपनी के लखी का ससुराल और साला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News