पार्टी वर्करों से सुखबीर बादल ने की मीटिंग, कही ये बात

punjabkesari.in Sunday, Jun 09, 2024 - 10:46 AM (IST)

चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने सभी लोकसभा हलकों में पार्टी उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं से मीटिंग करने के लिए दौरे की शुरूआत की। उन्होंने सगंरूर से पार्टी उम्मीदवार इकबाल सिंह झुंदा से अमरगढ़ और रणजीत सिंह ढिल्लों से लुधियाना में उनकी रिहायश पर जाकर मुलाकात की और दोनों जगहों पर पार्टी नेताओं और वर्करों से मीटिंग की।  

उन्होंने कहा कि अकेला अकाली दल ही पंजाब और पंजाबियों के हितों की रक्षा कर सकता है। हम पंजाब के हकों के लिए संघर्ष जारी रखेंगे भले वह दरियाओं के पानी का मसला हो, चंडीगढ़ पंजाब को देने की बात हो या फिर किसानों के लिए एम.एस.पी. की कानून गारंटी लेनी हो, हर मसले के लिए मजबूती से आवाज बुलंद करते रहेंगे।   

उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह चुनाव नतीजों से निराश न हों। उन्होंने कहा कि हमें अब आने वाले उपचुनाव के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि लोगों ने देख लिया है कि कैसे दिल्ली आधारित पार्टियां अकाली दल के खिलाफ एकजुट हुई थी।   

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News