Ludhiana: पोलिंग बूथ पर AAP व कांग्रेस वर्करों में झड़प, मौके पर पहुंचे राजा वड़िंग ने कही ये बात

punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2024 - 02:08 PM (IST)

लुधियाना : लोकसभा चुनावों के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है। इस दौरान लुधियाना में आम आदमी पार्टी व कांग्रेस पार्टी के वर्करों में झड़प होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि इस दौरान मौके पर राजा वड़िंग पहुंच गए। मिली जानकारी के अनुसार ईसा नगर में चर्ज में बने पोलिंग बूथों पर दोनों पार्टियों के वर्करों में झड़प हो गई, जिसके बाद राजा वड़िंग भी पहुंच गए। कांग्रेस वर्करों का कहना है कि आम आदमी पार्टी के वर्करों ने पूर्व कांग्रेस एमएलए पर हमला किया है। 

PunjabKesari

पीड़ित व्यक्ति द्वारा बताया जा रहा है कि बूथ नंबर 57 और 60 पर आम आदमी पार्टी के वर्करों के 30 से 35 अज्ञात व्यक्तियों ने आकर उसे वोट डालने से रोका और उसके साथ मारपीट की। इसके बाद मौके पर विधायक अपने 70 से 80 लोगों के साथ आए और उसे धमकी देने लगे। इसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने 100 नंबर पर शिकायत भी दी है। इसके बाद राजा वड़िंग मौके पर पहुंचे और उसका साथ देने का बात कही। इसके बाद राजा वड़िंग ने आम आदमी पार्टी के वर्करों से भी बातचीत की। राजा वड़िंग ने इस दौरान कहा कि चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हंगामे की जरूरत है तो पप्पी को कहना कि समय बांधकर जहां मर्ची आ जाए। आपको बता दें कि लुधियाना सीट से कांग्रेस पार्टी की तरफ से राजा वड़िंग व आम आदमी पार्टी की तरफ से पप्पी पराशर चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं राजा वड़िंग ने अपनी पत्नी सहित मुक्तसर से वोट डाली है। 

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News