Punjab: चुनावों में मिली करारी हार के बाद  सुखबीर बादल का पहला बयान

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2024 - 06:51 PM (IST)

बठिंडा: लोकसभा चुनाव के नतीजों में बड़ी हार के बाद अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल का पहला बयान सामने आया है। सुखबीर बादल ने कहा है कि वह शिरोमणि अकाली दल के सभी मेहनती और जुझारू कार्यकर्ताओं के बहुत आभारी हैं, जिन्होंने भीषण गर्मी और कई कठिनाइयों का सामना करते हुए राज्य भर में शिरोमणि अकाली दल के चुनाव प्रचार के लिए दिन-रात काम किया । वे सभी पंजाबियों को धन्यवाद करते हैं और उनके द्वारा दिए गए इस फतवे को स्वीकार और उसका सम्मान करते हैं।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के नतीजों में अकाली दल का प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा है। खबर यह है कि पंथ के रक्षक कहे जाने वाले अकाली दल को पंथक सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है। अकाली दल पंथक सीट खडूर साहिब पर चौथे और श्री आनंदपुर साहिब सीट पर चौथे स्थान पर रही है। श्री आनंदपुर साहिब में बीजेपी अकाली दल से आगे निकल गई है।अकाली दल सिर्फ बठिंडा सीट पर ही जीत हासिल कर पाई है जबकि पंजाब की अन्य 12 सीटों पर अकाली दल का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News