Punjab: शहर के कई मेडिकल स्टोर पर Raid, मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 01:15 PM (IST)

बठिंडा : मेडिकल स्टोर्स में छापेमारी की सूचना मिली है। सरकार द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने शहर के विभिन्न मेडिकल स्टोर्स की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस की विभिन्न टीमों ने ड्रग इंस्पेक्टरों और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर कई मेडिकल स्टोर्स पर रेड कर तलाशी ली। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मेडिकल स्टोर्स की तलाशी के साथ-साथ पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने उनके दस्तावेज़ों और स्टॉक रजिस्टर की भी जांच की गई।
अधिकारियों ने कहा कि नशे के कारोबार में शामिल लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सभी मेडिकल स्टोर संचालकों से अपील की कि वे नशीले पदार्थ न बेचें ताकि पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रखेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here