पंजाब में आ गई बाढ़! डूब गए कई घर, बिजली सप्लाई बंद...

punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 11:09 AM (IST)

बठिंडा: वीरवार आधी रात को बठिंडा के साईं नगर के पास से गुजरती नहर (रजबाहा) में अचानक दरार आ जाने के कारण साईं नगर और आसपास के रिहायशी इलाकों में 2 से 4 फुट तक पानी भर गया। पानी घरों में घुस गया, जिससे लोगों का सारा सामान डूब गया और उन्हें जरूरी सामान तक निकालने का मौका नहीं मिल पाया। इस इलाके में करीब 450 से 500 घर हैं, जहां पानी भरने से परिवारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया कि रजबाहा में पानी बढ़ने के कारण रात करीब 2 बजे इसमें दरार पड़ गई। उस समय अधिकतर लोग गहरी नींद में थे।

खबर मिलते ही पूरे इलाके में दहशत फैल गई। लोगों ने जरूरी सामान बाहर निकाला और बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। कुछ ही समय में पूरा इलाका 2 से 4 फुट तक पानी में डूब गया। पानी के तेज बहाव के कारण कुछ बिजली के खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। लोगों ने बताया कि पानी की वजह से कुछ घरों को नुकसान पहुंचा है और कुछ दीवारें भी गिर गई हैं। फिलहाल किसी तरह के जानी नुकसान की कोई जानकारी नहीं है। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों ने नहर का पानी पीछे से बंद करवा दिया, लेकिन तब तक पानी पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले चुका था। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और राहत कार्य शुरू कर दिए गए हैं। नहर में पड़ी दरारों को भरने का काम भी तेजी से किया जा रहा है।

मौके पर पहुंचे एस.डी.एम. बलकरण सिंह ने बताया कि प्रशासन प्रभावित लोगों को हर तरह की मदद प्रदान कर रहा है। लोगों के लिए भोजन और अस्थायी आवास की व्यवस्था भी की जा रही है। साथ ही जिला प्रशासन पानी के कारण हुए नुकसान की भरपाई भी करेगा। उन्होंने बताया कि अधिकतर गेट आदि बंद होने के कारण नहर में पानी बढ़ गया, जिससे दरारें पड़ गईं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ऊषा गोयल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित क्षेत्र में अपनी टीमें तैनात कर दी हैं। 2 एंबुलेंसों के अलावा डॉक्टरों की एक टीम को भी मौके पर तैयार रखा गया है। इसके अलावा विभाग नगर निगम की मदद से मच्छरों को खत्म करने के लिए फॉगिंग भी करवा रहा है। लोगों के लिए उनकी ज़रूरत अनुसार दवाइयों की भी व्यवस्था की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News