Punjab: आधी रात को ड्रग रैकेट पर पुलिस की छापेमारी! भारी मात्रा में हेरोइन सहित तस्कर काबू
punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 06:18 PM (IST)

बठिंडा (विजय वर्मा): पंजाब के बठिंडा जिले से एक बड़ी सनसनीखेज खबर सामने आई है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 किलो हेरोइन, एक फॉर्च्यूनर गाड़ी और कई ड्रग तस्करों को काबू किया है। यह पूरी कार्रवाई बठिंडा के सुच्चा सिंह गली में सुबह करीब 3:30 बजे की गई। आरोपियों की पहचान लखवीर सिंह उर्फ लक्खा (33) - मामला दर्ज प्रभजीत सिंह (26) - पिछला ड्रग मामला रणजोध सिंह (27) आकाश मारवाह (21) रोहित कुमार (25) गुरचरण सिंह (27) के रूप में हुई है। आरोपियों से 40 किलो हेरोइन (व्यावसायिक मात्रा) फॉर्च्यूनर गाड़ी (PB-53E-6771) स्कॉर्पियो कार ड्रग मनी बरामद की है।
इस कार्रवाई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमनीत कोंडल, डीएसपी सिटी-1 संदीप सिंह भाटी और सीआईए स्टाफ-1 की टीम ने अंजाम दिया। पुलिस ने सबसे पहले गली के तीन मुख्य मार्गों को सील किया और एक काले रंग की फॉर्च्यूनर गाड़ी को रोका, जिसमें से 40 किलो हेरोइन बरामद हुई।
आरोपियों ने शुरुआती पूछताछ में कबूला कि यह हेरोइन उन्हें पाकिस्तान सीमा के जरिए एक विदेशी नेटवर्क ने भेजी थी। पुलिस इस संबंध में अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन और खुफिया एजेंसियों की संलिप्तता की जांच कर रही है। पुलिस ने विदेशी संबंधों की पुष्टि के लिए केंद्रीय एजेंसियों की मदद भी लेनी शुरू कर दी है। आने वाले दिनों में इस मामले में और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
कार ट्रेडिंग की आड़ में ड्रग रैकेट:
गिरफ्तार किए गए लोग कार ट्रेडर का काम करते थे, लेकिन असल में वे ड्रग्स की तस्करी कर रहे थे। ये युवक मलौट (मुक्तसर साहिब) से आए थे और कई दिनों से बठिंडा में डेरा डाले हुए थे।