"मक्खन मार के अस्सी मूसेवाला का बदला लेया...", Amritsar बस अड्डा हत्या+कांड में नया मोड़

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 02:17 PM (IST)

अमृतसर: मंगलवार सुबह अमृतसर बस अड्डे पर मक्खन सिंह नामक युवक की गोली मारकर की गई हत्या मामले में अब नया मोड़ आ गया है। इस हत्या की कथित जिम्मेदारी घनशामपुरिया गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर ली है। पोस्ट में लिखा गया है कि यह हत्या सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला है।

पोस्ट में दावा किया गया है कि “अमृतसर बस स्टैंड पर मक्खन की हत्या की जिम्मेदारी मैं डोनी बल्ल, अमर खब्बे, प्रभ दासूवाल, मोहब्बत रंधावा और कौशल चौधरी लेते हैं। यह जग्गू का खास आदमी था। इसने मूसेवाला केस में भी मनदीप तूफान और मनी को पनाह दी थी और उनके हथियार अपने पास रखता था। हमारे भाई धर्मे की हत्या में भी इसने पनाह दी थी। आज हमने अपने भाई धर्मे और सिद्धू मूसेवाला का बदला ले लिया है।” पोस्ट में आगे चेतावनी देते हुए लिखा गया है कि “जिन लोगों ने गाड़ियां मुहैया कराई थीं, वे भी तैयार रहें।” ध्यान देने योग्य है कि 'पंजाब केसरी' इस कथित पोस्ट की पुष्टि नहीं करता।

मंगलवार सुबह हुई थी वारदात
मंगलवार सुबह अमृतसर बस अड्डे पर गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मक्खन सिंह निवासी गांव घनशामपुरा, मेहता (अमृतसर) के रूप में हुई है। यह घटना सुबह लगभग 10 बजे उस समय हुई जब तीन हमलावर वहां पहुंचे और बस चेकर मख्खन सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटनास्थल पर करीब आधा दर्जन से अधिक गोलियां चलाई गईं, जिससे बस अड्डे पर दहशत फैल गई। गोलियों के लगने से मक्खन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News