अमृतसर: सिविल सर्जन पद पर तैनात डॉक्टर जुगल किशोर का तबादला रद्द
punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 06:53 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत): सेहत विभाग कोरोना वायरस की महामारी के दौरान पूरी तरह से कंफ्यूज है। विभाग द्वारा 2 दिन पहले अमृतसर जिले के सिविल सर्जन पद पर तैनात डॉक्टर जुगल किशोर का जो तबादला फतेहगढ़ साहिब में किया गया था उसे अब रद्द कर दिया है तथा उन्हें जिले में ही काम करने के लिए कहा गया है।
विभाग के सचिव ने दोबारा इस संबंध में देर शाम पत्र जारी किया। विभाग ने पहले फतेहगढ़ साहिब के सिविल सर्जन पद पर तैनात डॉक्टर अग्रवाल को अमृतसर में तथा डॉ. जुगल किशोर को फतेहगढ़ साहिब में भेजने के निर्देश दिए थे तथा आदेशों की तुरंत पालना करने के लिए कहा था परंतु विभाग इतना कंफ्यूज है कि 2 दिन के बाद अपने ही ऑर्डर को रद्द कर रहा है। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 को लेकर डॉ. जुगल किशोर के खिलाफ अपने कर्तव्य में लापरवाही के आरोप लगाए गए थे।