440 वां स्थापना दिवस मनाएगा अमृतसर

punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2017 - 01:41 PM (IST)

अमृतसरःधार्मिक,गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा अमृतसर का 440 वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इस ऐतिहासिक शहर को चौथे गुरु श्री राम दास जी द्वारा 1577 में स्थापित किया गया था।

इस संबंधी जानकारी देते इको अमृतसर के प्रमुख गुनबीर सिंह ने बताया कि सुबह 6 बजे अकाल तख्त से एक मार्च  निकाला जाएगा, जो राम बाग गार्डन में खत्म होगा। इसके बाद पर्यावरण के मुद्दे पर बैठक की जाएगी।

इसमें जिले को प्रदूषण मुक्त बानने पर विचार किया जाएगा। अमृतसर हमारी पहचान है।इसलिए हर अमृतसरी का फर्ज है कि वह इस दिन को मनाकर गुरु के प्रति अपनाी श्रद्धा को प्रकट करें। वहीं स्थापना दिवस के संबंध में शिव सैनिक नरिंद्र शर्मा ने कहा कि वह इस मौके पर 8 हवन यज्ञों का आयोजन विभिन्न मंदिरों में करेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News