पंजाब में पहली बार, सौर ऊर्जा के जरिए दौड़ेगी अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2020 - 12:29 PM (IST)

फिरोजपुर(आनंद): हाईटैक दौर में रेलवे भी सौर ऊर्जा के बलबूते ट्रेनों को पटरियों पर दौड़ाने के लिए काम में जुट गया है जिस पर वह तेजी से काम करने का राग अलाप रहा है लेकिन रेलवे ने इसका श्रीगणेश खास ट्रेनों पर करना शुरू कर दिया है। 

रेलवे का पहला प्रयोग अमृतसर और हरिद्वार के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रैस पर करने की योजना है जिसके लिए रेलवे ने अपना ताना-बाना पूरी तरह से बुन लिया है। जानकारी के मुताबिक फिरोजपुर मंडल की ओर से अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रैस के करीब 9 नान-ए.सी. रेल कोचों की छतों को पूरी तरह से सोलर पैनल युक्त किया जाएगा और इस काम की बदौलत न केवल विद्युतीय ऊर्जा के जरिए होने वाले खर्च के बोझ से बचा जाएगा बल्कि हाईटैक दिशा की ओर भी रेलवे आगे बढ़ेगा। 

वर्तमान की बात करें तो जनशताब्दी के रेलवे की ओर से 2 कोच पूरी तरह से सोलर पैनल युक्त कर दिए गए हैं जबकि 7 कोच को पूरी तरह से सोलर पैनल युक्त किया जाना अभी भी बाकी है जिसमें रेलवे ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। हालांकि रेलवे की योजना जनशताब्दी के इन सभी 9 कोचों की छतों को पूरी तरह से सोलर पैनल युक्त करने की तैयारी है। इन कोचों के पूरी तरह से सोलर युक्त होने पर यह ट्रेन सोलर ट्रेन बन जाएगी जिस पर न केवल फिरोजपुर डिवीजन बल्कि भारतीय रेलवे को भी गर्व होगा।  

फिरोजपुर मंडल के सीनियर डी.ई.ई. एच.के. शर्मा ने बताया कि अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी को पूरी तरह से सोलर पैनल युक्त करने के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं और इसको लेकर तेजी से काम किया जा रहा है।

वहीं फिरोजपुर मंडल के डी.आर.एम. राजेश अग्रवाल का कहना है कि फिरोजपुर मंडल सौर ऊर्जा पर तेजी से काम कर रहा है और इसका लक्ष्य अन्य भी कई ट्रेनों को पूरी तरह से सौलर पैनल के जरिए चलाना है जिसमें न केवल पैसेंजर ट्रेनें बल्कि मेल एक्सप्रैस भी शामिल होंगी। डी.आर.एम. का कहना है कि जनशताब्दी एक्सप्रैस उपरांत यह काम अन्य ट्रेनों में भी जल्द ही पूरा होगा।

एस.एस.ई. /टी.एल. अमृतसर दिवाकर ने बताया कि अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रैस की छतों को पूरी तरह से सोलर पैनल युक्त करने के लिए काम युद्ध स्तर पर जारी है। ट्रेन के 2 कोच सोलर युक्त कर दिए गए हैं। इसके अन्य 7 कोच आने वाले 10 से 11 दिनों के बीच सोलर युक्त कर लिए जाएंगे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News