अमृतसर-हावड़ा मेल कल रहेगी रद्द

punjabkesari.in Wednesday, Feb 15, 2017 - 08:38 AM (IST)

जालंधर(गुलशन): अमृतसर-हावड़ा मेल (13006) 16 फ रवरी को रद्द रहेगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हावड़ा मेल पिछले कई दिनों से अपने निर्धारित समय से कई घंटे लेट चल रही थी। ट्रेन की समय सारिणी सुधारने के लिए हावड़ा मेल को 16 फरवरी को रद्द किया गया है। दूसरी तरफ  जम्मू-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रैस (15098) भी पिछले कई दिनों से 30 घंटे से ज्यादा लेट चल रही थी जिस कारण अमरनाथ एक्सप्रैस को 14 फरवरी को रद्द कर दिया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News