Amritsar : एक घंटे की बारिश से जलमग्न हुईं शहर की सड़कें, इन इलाकों में भरा पानी
punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2024 - 07:33 PM (IST)
अमृतसर : महानगर में बुधवार हुई भारी बरसात से शहर की सड़कें जलथल हो गईं तथा देर शाम तक सड़कों पर पानी खड़ा रहा। वहीं बारिश ने शहर में नगर निगम के सीवरेज सिस्टम की भी पोल खोल कर रख दी। करीब एक घंटा हुआ बारिश ने निगम की कार्यप्रणाली को लेकर सब कुछ साफ कर दिया है। इस समय शहर के ऐसे हालात है कि सीवरेज सिस्टम ठप्प हुआ पड़ा है। पॉश एरियों का हाल तो ऐसा है कि वहां कि सड़कों पर भी जलभराव हुआ पड़ा है। सड़कों का इस समय बुरा हाल है हर तरफ गड्ढे पड़े हुए हैं जिन्हें देखने वाला कोई नहीं है बटाला रोड़ सहित शहर के कई ऐसे क्षेत्र है जिनकी सड़कें टूटी हुई है लेकिन प्रशासन सिर्फ उन गड्ढों में केबल मिट्टी डाल कर खानापूर्ति कर रहा है।
वहीं इस दौरान श्री दरबार साहिब को जाने वाली मेन हैरीटेज स्ट्रीट भी पानी से पूरी तरह डूब गया। बता दें कि दरबार साहिब रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं, जिन्हें बारिश की पानी की वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लोगों ने मांग की कि हैरीटेज स्ट्रीट में पानी की निकासी के उचित प्रबंध किए जाने चाहिएं ताकि श्री दरबार साहिब आने जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो।