Amritsar : नशा तस्करों की हिमाकत : रिट्रीट सेरेमनी स्थल के पास फैंका हेरोइन का पैकेट

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2024 - 05:09 PM (IST)

अमृतसर (नीरज): पाकिस्तानी तस्करों की हिमाकत इतनी बढ़ गई है कि स्कूलों, हॉकी ग्राऊंड, शमशान घाट व धार्मिक स्थलों को टार्गेट करने के बाद अब तक तस्करों ने रिट्रीट सेरेमनी स्थल के पास भी हीरोइन के पैकेट फेंकना शुरू कर दिया है। 

यह भी पढ़ें- कुलविंदर कौर का थप्पड़ कांड, CISF के DIG ने किया बड़ा खुलासा
जानकारी के अनुसार कस्टम विभाग की टीम ने बीएसएफ के साथ ज्वाइंट आप्रेशन के दौरान रिट्रीट सेरेमनी स्थल, जहां पर भारत-पाकिस्तान के बीच परेड होती है, वहां पर ही ड्रोन के जरिए हेरोइन का पैकेट फैंक दिया गया, लेकिन समय रहते पैकेट को ट्रेस कर लिया गया क्योंकि इस स्थल पर रोजाना 30 से 40 हजार पर्यटक आते हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है। पकड़ी गई हेरोइन की कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए के करीब बताई जा रही है। 

यह भी पढ़ें- Weather: पंजाब में आज आंधी-तूफान का Alert, जानें कैसा रहेगा आगे का हाल


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News