Amritsar : अवैध निर्माणों पर चला निगम का पीला पंजा, इस इलाके में बड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Monday, Jun 24, 2024 - 10:01 PM (IST)

अमृतसर (रमन) : नगर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह के आदेशों के अनुसार एम.टी.पी. विभाग की ओर से अवैध निर्माणों पर पीला पंजा चलाते हुए अवैध कब्जों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान सैंट्रल जोन के ए.टी.पी. परमजीत दत्ता, ए.टी.पी. परमिंदर जीत सिंह, ए.टी.पी. वजीर राज, बिल्डिंग इंस्पैक्टर नवजोत कौर, बिल्डिंग इंस्पैक्टर मनीष अरोड़ा, फील्ड स्टाफ और निगम पुलिस के अधिकारी मौजूद थे।

ए.टी.पी. परमजीत दत्ता ने बताया कि एन.आर.आई. कमिशन से आए आदेशों के अनुसार रामबाग क्षेत्र में किसी द्वारा एक एन.आर.आई. की जमीन पर कब्जा कर निर्माण किया हुआ था, जिस पर कार्रवाई करते हुए जे.सी.बी. मशीन से उस पक्के निर्माण को गिरा दिया गया।

उन्होंने बताया कि ढाब खटीका स्थित क्षेत्र में किसी द्वारा अवैध निर्माण करवाया जा रहा था। उस निर्माण को भी गिरा दिया गया। वहां पर निगम की टीम की निर्माण करवाने वालों से काफी बहसबाजी भी हुई। इस दौरान ए.टी.पी. दत्ता ने बताया कि अवैध निर्माण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News