Amritsar : पोलिंग बूथ पर भारी हंगामा, चली ईंटें, माहौल तनावपूर्ण!
punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 03:20 PM (IST)
अमृतसर : पंजाब में जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनावों के बीच अमृतसर से बड़ी खबर सामने आई है। महिमदपुरा के चोगावां में भारी हंगामा हुआ है। अकाली और आप वर्करों के बीच झड़प हुई है। इस बीच बूथ पर माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया। जानकारी के अनुसार वहां ईंटे भी चली है और कुर्सियां भी बिखरी पड़ी थीं। वहीं सामने आया है कि वहां के उम्मदीवार पर गंभीर आरोप लगे हैं। कहा जा रहा है कि बाहरी लोगों को लाकर हुल्लड़बाजी की गई है। तेजधार हथियारों से भी हमला किया गया है।
बताया जा रहा है कि शिनाख्ती कार्ड को लेकर और वोट के लिए स्टैंप इस्तेमाल की जाती है उसे ले जाने की कोशिश की गई तो तब माहौल गरमा गया। माहौल तनाव के बीच वहां वोटिंग रुकवा दी गई थी लेकिन बाद में वोटिंग फिर से शुरू हो गई थी। बूथ पर वहीं अंदर आ सकता है जो वोटर है जिसने अपनी वोट डालनी है, उसका शिनाख्ती कार्ड देखकर उसे अंदर जाने की इजाजत दी जा रही है। जानकारी के अनुसार ईंटें पहले से ही वहां पड़ी थी क्योंकि काम चल रहा था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

