Amritsar : आढ़ती पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने लिया यह Action
punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2024 - 09:16 PM (IST)
अमृतसर : अमृतसर के रामदास इलाके में आढ़ती पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस का एक्शन सामने आया है। जानकारी अनुसार पुलिस ने पीड़ित आढ़ती को सुरक्षा मुहैया करवा दी है। दरअसल वारदात के बाद आढ़ती ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की थी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें व उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया करवा दी है तथा आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
बता दें कि फिरौती न देने पर बदमाशों द्वारा आढ़ती सुरजीत सिंह पर फायरिंग की गई, जिस दौरान वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इस दौरान 2 गनमैन भी उनके साथ मौजूद थे। मोटरसाइकिल सवार 2 बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया गया। जिसके बाद घायल आढ़ती को तुरन्त अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं वारदात के बाद आढ़ती द्वारा अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की गई। आढ़ती का कहना है कि उसे कई बार फोन पर धमकियां मिल चुकी हैं जिस लेकर उन्होंने रामदास पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज करवाई थी।