अमृतसर रेल हादसे पर खैहरा का विवादित बयान

punjabkesari.in Monday, Oct 22, 2018 - 04:09 PM (IST)

जालंधरःअमृतसर में दशहरे वाले दिन हुए भयानक हादसे को लेकर आप नेता तथा विधायक सुखपाल खैहरा का विवादित बयान सामने आया है। उनकी इस संबंधी वीडियो भी वायरल हो रही है। वीडियो में वह कह रहे है कि अमृतसर हादसे ने सबका ध्यान खींचा है। देश के सभी लोग इस हादसे से व्यथित हैं।

पर ऐसे छोटे हादसे रोज पंजाब में होते है। कभी-कभी इन अवार पशुओं के कारण हुए हादसों में एक ही परिवार  8-10 लोगों की मौत हो जाती है। पंजाब हर साल 5 हजार के लगभग लोगों की जाने हादसों में जाती है। इस कारण अमृतसर हादसा कोई बड़ी घटना नहीं है। वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हर जगह खैहरा का विरोध होने लगा है।

उल्लेखनीय है कि 19 अक्तूबर को  अमृतसर में दशहरा देख रहे लगभग 100 से ज्यादा लोग रेलगाड़ी की चपेट में आ गए थे। इसमें से 59 की मौत हो गई थी। उक्त हादसा अमृतसर में धोवी घाट के नजदीक जोड़ा फाटक के पास हुआ था। इसी दौरान अमृतसर से दिल्ली के लिए रवाना हुई हावड़ा और जालंधर से अमृतसर को आ रही डी.एम.यू. रेलगाड़ियां आ गईं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News