अमृतसर रेल हादसाः रेलवे की जांच रिपोर्ट से पीड़ित नाराज

punjabkesari.in Sunday, Nov 25, 2018 - 06:31 PM (IST)

अमृतसर (गुरप्रीत): अमृतसर रेल हादसे की जांच के बाद रेलवे विभाग की तरफ से सुनाए गए फैसले से पीड़ित ना खुश हैं। इस संबंधी पीड़ितों का कहना है कि रेलवे की तरफ से जांच पड़ताल में लोगों की गलती निकाली गई जबकि सारी गलती ड्राइवर की थी। रेल हादसे में जख्मी हुए एक व्यक्ति ने बताया कि हादसे के दौरान ड्राइवर ने हाॅर्न नहीं चलाया इसलिए कई लोग हादसे का शिकार हुए हैं।

बता दें कि अमृतसर में दशहरे वाले दिन जोड़ा फाटक के पास भयानक हादसे में 62 के करीब लोगों की मौत हो गई और कई लोग जख्मी हो गए थे। इसके उपरांत सरकार की तरफ से मुआवजा भी दिया गया लेकिन हाल ही में रेलवे की तरफ से जांच के बाद सुनाए गए फैसले में लोगों की गलती निकालने पर पीड़ित ना खुश हैं और लोगों की तरफ से ड्राइवर को दोषी बताते हुए कार्रवाई की मांग की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News