अमृतसर हादसा: 16 घंटे बाद मौका-ए-वारदात की Ground Report

punjabkesari.in Saturday, Oct 20, 2018 - 01:06 PM (IST)

अमृतसरः पंजाब के अमृतसर में जौड़ा फाटक के निकट हुए दर्दनाक हादसे को 16 घंटे से अधिक समय बीत चुका हैं। इस हादसे में करीब 70 से अधिक लोगों की मौत हो गर्इ जबकि कर्इ गंभीर रूप से घायल है। दुर्घटनास्थल के पास सुबह से ही सैकड़ों लोगों की तरफ से धरना दिया जा रहा है।

PunjabKesari
सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग
प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और ट्रेन  चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। एक प्रदर्शनकारी ने आरोप लगाया कि ट्रेन तेज गति से निकली और भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी के बावजूद चालक ने ट्रेन की रफ्तार कम नहीं की।  उनका कहना है कि एक ट्रेन गाजर-मूली की तरह लोगों को कुचलती चली गर्इ।

PunjabKesari

रेल हादसे के पीड़ितों से का हाल जानने पहुंचे कैप्टन
पंजाब के अमृतसर में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे के शिकार लोगों को  दिए जा रहे राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह डी.जी.पी. सुरेश अरोड़ा, कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के साथ सिविल अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में दाखिल मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा। उन्होंने घायलों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया। कुछ देर के बाद वह सिविल अस्पताल से रवाना हो गए।  उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की।

PunjabKesari
अपनों की पहचान के लिए इन हैल्पलाइन नंबरों पर करें संपर्क
मरने वालों में से अभी तक 20 शवों की पहचान नहीं हो सकी। इसलिए प्रशासन ने हैल्प लाइन नंबर 0183-2421050 जारी किया है,जिससे शवों की पहचान हो  सके।  रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 01832223171 और 01832564485 नंबरों पर फोन करके हादसे के बारे में जानकारी ली जा सकती है।  मनावला स्टेशन का फोन नंबर 0183-2440024, 0183-2402927 और फिरोजपुर का हेल्पलाइन नंबर 01632-1072 है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News