Amritsar train accident: चश्मदीद गवाहों के आज कलमबद्ध होंगे बयान, 4 हफ्ते में पेश होगी रिपोर्ट

punjabkesari.in Thursday, Oct 25, 2018 - 12:29 PM (IST)

अमृतसर। अमृतसर में हुए रेल हादसे को लेकर गठित मैजिस्ट्रेट जांच कमेटी आज चश्मदीद गवाहों के बयान कलमबद्ध करेगी। यह कमेटी अपनी जांच रिपोर्ट सरकार को चार हफ्ते में सौंपेगी।इसके अलावा मामले में FIR भी दर्ज की गई है, जिसकी अलग से जांच चल रही है। मामले की जांच के लिए SIT गठन किया गया है। 

उधर लोगों के आक्रोश को देखते हुए रेलवे विभाग ने ट्रेन के ड्राइवर, गार्ड व गेटमैन को छुट्टी पर भेज दिया है। मजिस्ट्रेट व SIT की जांच में जब भी इन तीनों की जरूरत होगी तो इन्हें हाजिर होना पड़ेगा। गौरतलब है कि 19 अक्‍टूबर को अमृतसर के जोड़ा रेल फाटक के पास दशहरे के दिन रावण का पुतला दहन कार्यक्रम देख रहे लोगों को डीएमयू ट्रेन ने कुचल दिया था। रेलवे ट्रैक के पास रावण दहन देखने के लिए एलइडी स्क्रीन लगाई गई थी। जिसके चलते लोगों की भारी भीड़ रेलवे ट्रैक पर खड़ी थी। इस हादसे में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Suraj Thakur

Recommended News

Related News