Amritsar : वाहन चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, खरीददारों सहित 5 गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, May 26, 2024 - 09:02 PM (IST)

अमृतसर : थाना कंटोनमैंट की पुलिस ने माहल पुल के पास की गई नाकाबंदी के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल लेकर घूम रहे 2 युवकों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी लखविंदर पाल सेठी पुत्र लेट बलदेव राज और पवन कुमार पुत्र राजपाल निवासी घनपुर काले के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियेां की निशानदेही पर छापामारी के दौरान एक अन्य चोरी किया मोटरसाइकिल व एक एक्टिवा बरामद करने के अलावा चोरी के मोटरसाइकिल खरीदने वाले आरोपी चिशाल पुत्र बलदेव राज, विशाल पुत्र सतीश कुमार व हनी पुत्र सतीश कुमार निवासी विकास नगर छहर्टा का गिरफ्तार किया है।

जांच अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान इन आरोपियों ने कबूल किया कि बरामद मोटरसाइकिलें और एक्टिवा उन्होंने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी किए थे। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन के रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News