बार्डर पर BSF की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की हेरोइन व पाकिस्तानी ड्रोन सहित स्मगलर गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2024 - 05:47 PM (IST)

अमृतसर : अमृतसर जिले के बार्डर एरिया में बीएसएफ के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। बताया जा रहा है कि अमृतसर सेक्टर में सुरक्षा बलों की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन अलग-अलग मामलों में 30 करोड रुपए की कीमत की हीरोइन, एक पाकिस्तान ड्रोन और एक भारतीय स्मगलर को हेरोइन की खेप के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह रिकवरी सीमावर्ती गांव खानवल सोहेवाल व daoke की इलाकों में हुई है।

जिक्रयोग्य है कि पाकिस्तान से लगते बार्डर एरिया पर ड्रोन के जरिए घुसपैठ लगातार जारी है और यह पहला मामला नहीं है कि सुरक्षा बलों द्वारा यह कार्रवाई की गई हो, इससे पहले भी पाकिस्तान द्वारा लगातार ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में घुसपैठ करने के प्रयास किए गए हैं और आए दिन सुरक्षा बलों द्वारा कई पाकिस्तानी ड्रोन व नशे की खेप को पकड़ा गया है। इसी कड़ी के तहत बी.एस.एफ. ने 30 करोड़ रुपए की हेरोइन, एक ड्रोन व एक स्मगलर को गिरफ्तार किया है, जोकि बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News