रिश्तेदारी में अफसोस करने जा रहे बुजु्र्ग दंपति के साथ हादसा
punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 12:41 PM (IST)
समराला : समराला में लुधियाना-चंडीगढ़ रोड पर आज सुबह एक मोटरसाइकिल और स्विफ्ट गाड़ी की टक्कर हो गई। इस हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और पति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे समराला के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने उसे चंडीगढ़ के अस्पताल में रेफर कर दिया। मृतक पत्नी की पहचान पवित्र कौर उम्र 55 साल और घायल गुरप्रीत सिंह 58 साल के रूप में हुई है। बुजुर्ग पति-पत्नी गांव माणकी में किसी रिश्तेदार के घर अफसोस करने जा रहे थे।
पीड़ित परिवार के रिश्तेदार रणधीर सिंह धीरा ने बताया कि बुजुर्ग पति-पत्नी मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव माणकी में किसी रिश्तेदार के घर अफसोस करने जा रहे थे। जब मोटरसाइकिल समराला बाईपास और सेंटिनल स्कूल के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही स्विफ्ट गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार बुजुर्ग पति-पत्नी में से एक की मौत हो गई और घायल पति को समराला सिविल ले जाया गया। जहां से घायल को चंडीगढ़ के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here