वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट को लेकर पंजाब सरकार की एक बड़ी पहल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2023 - 09:48 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नागरिकों के पक्ष में एक बड़ा फैसला लेते हुए मंगलवार को ट्रांसपोर्ट विभाग और एन.आई.सी द्वारा लोगों को फिटनेस सर्टीफिकेट ऑनलाइन मुहैया कराने के लिए एक ऐप लॉन्च की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे लोगों को उनके घर पर ही मोबाइल फोन की एक क्लिक पर फिटनेस प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिया जाएगा।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि इस जन-हितैषी पहल का उद्देश्य लोगों को असुविधा से बचाना और फिटनेस प्रमाण पत्र की सुचारू और परेशानी मुक्त डिलीवरी सुनिश्चित करना है। भगवंत मान ने कहा कि यह एक क्रांतिकारी कदम है, जिससे बड़े पैमाने पर लोगों को सुविधा होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल से लोगों की सुविधा के लिए व्यवस्था में और पारदर्शिता आएगी। उन्होंने कहा कि इस एप के माध्यम से लोग फिटनेस प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन फीस का भुगतान कर सकते हैं। शहरवासियों को उनकी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा भी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आवेदक वाहन माड्यूल पर दस्तावेज अपलोड करेगा। उन्होंने कहा कि दस्तावेजों को आर.टी.ओ. के कर्मचारियों द्वारा जांच की जाएगी और वाहनों की एम.वी.आई. द्वारा ऑनलाइन जांच की जाएगी। लोगों की सुविधा के लिए इस ऐप को ट्रांसपोर्ट विभाग और एन.आई.सी. ने मिलकर तैयार किया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News