पंजाब के इस इलाके में खूंखार जानवर की दहशत, करवाई जा रही अनाउंसमेंट, घरों में दुबके लोग

punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 02:18 PM (IST)

तरनतारन (रमन): विधानसभा हलका खडूर साहिब के अंतर्गत आते गांव राहल-चाहल में खतरनाक जानवर लकड़बग्घे के आने के कारण गांव वासियों में काफी डर का माहौल देखने को मिल रहा है। बता दें कि एक परिवार द्वारा व्यापार के लिए रखी गई दो दर्जन बकरियों को लकड़बग्घे ने मार दिया है। गांव की पंचायत द्वारा गांव वासियों को इस जानवर से सचेत रहने के लिए जहां अनाउंसमेंट करवाई जा रही है। वहीं गांव वासियों द्वारा अपने स्तर पर रात को पहरा दिया जा रहा है। 

जानकारी देते हुए गांव राहल-चाहल निवासी जिंदा, बिमला व सुरजीत सिंह ने बताया कि पिछले 6 दिनों से लकड़बग्घा जानवर हर रात गांव में आकर भयंकर हमले कर लोगों को घायल कर रहा है तथा पशुओं को भी नहीं बख्श रहा है। उन्होंने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि गांव में उनके घर के सामने बकरी फार्म बना हुआ था, जिसमें करीब दो दर्जन बकरियां रखी हुई थीं। पिछले मंगलवार की रात को लकड़बग्घे ने आंगन में घुसकर पांच बकरियों को मार डाला, जबकि बुधवार की रात को उसने दोबारा हमला कर बाकी सभी बकरियों को मार डाला।

इस खूंखार जानवर ने उनकी करीब दो दर्जन बकरियों को मार डाला है, जिससे उन्हें करीब 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि नुकसान को लेकर वे सरकार से मांग करते हैं कि इस खूंखार जानवर पर जल्द से जल्द काबू पाया जाए और उनके नुकसान की भरपाई की जाए। उन्होंने बताया कि गांव में इस जानवर के आने से भय का माहौल देखने को मिल रहा है, जिसके कारण लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। उन्होंने बताया कि लकड़बग्घा रात में गांव में आता है, जबकि दिन में गेहूं की फसल में छिपा रहता है। इस संबंध में गांव की पंचायत गुरुद्वारा साहिब के लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कर रही है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए गांव राहल-चाहल के गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी स्वर्ण सिंह ने बताया कि गांव की पंचायत सर्वसम्मति से रोजाना लाउडस्पीकर की मदद से लकड़बग्घों से सुरक्षित रहने की अपील कर रही है। उन्होंने कहा कि गांव में लोग अपने बच्चों को घर से बाहर निकलने से रोक रहे हैं ताकि किसी को कोई नुकसान न पहुंचे। उन्होंने कहा कि गांव में लकड़बग्घों ने कई लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News