Punjab में अब 21 January को लेकर हो गया बड़ा ऐलान, हलचल बढ़ी
punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 02:37 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब में अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, किसानों ने और बड़ा ऐलान कर दिया है। शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने 21 जनवरी को दिल्ली की ओर कूच करने का ऐलान किया है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि इसमें 101 किसान भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अभी भी बातचीत के मूड में नहीं है, इसलिए आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
किसान नेता पंधेर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह भी चेतावनी दी कि उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान देश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद की गारंटी देने वाला कानून लाया जाएगा। किसानों की सभी मांगें देश हित में हैं और उन्हें लागू करवार ही रहेंगे। आपको बता दें कि किसानों ने इससे पहले दिसंबर महीने में 3 बार दिल्ली की ओर कूच करने की कोशिश की थी, लेकिन हरियाणा पुलिस ने उन्हें बैरिकेड्स लगाकर रोक दिया था। MSP गारंटी कानून व अन्य मांगों को लेकर किसान 11 महीने से शंभू व खनौरी बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 52 दिनों से खनौरी बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर हैं और उनकी हालत लगातार गंभीर होती जा रही है।
इन सबके बीच बुधवार को उनके समर्थन में 111 किसान अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर चले गए, जिसका आज दूसरा दिन है। डॉक्टरों के अनुसार भूख हड़ताल पर बैठे दल्लेवाल की तबीयत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। उन्हें बोलने में भी कठिनाई हो रही है। अब उनका शरीर खुद को खा रहा है और उनका रक्तचाप लगातार ऊपर-नीचे हो रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here