Canada से आई एक और बुरी खबर, Punjab में मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 10:05 AM (IST)

पातड़ां: सब-डिवीजन पातड़ां अधीन पड़ते गांव सागरा के एक नौजवान की जन्मदिन वाले दिन कनाडा में घटे एक भयानक सड़क हादसे में मौत हो गई, जिसका दूसरा साथी नौजवान केरला का बताया जा रहा है।
गुरपिन्दर सिंह के पिता सुखविन्दर सिंह ने बताया कि उसका बेटा 2017 में पढ़ने के लिए कनाडा गया था और पढ़ाई पूरी करने के बाद वह पिछले करीब 4 साल से ट्राले और ड्राइवरी का काम कर रहा था। बीते दिन वह ओंटारियो से भार खाली करके मिसीसागा दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने के बाद अपने घर को आ रहा था। मिसीसागा से करीब 700 किलोमीटर पहले रात करीब साढ़े 3 बजे सामने से आ रहे ट्राले ने उसके ट्राले में टक्कर मार दी।
टक्कर सीधी तेल वाले टैंकर के साथ होने के कारण जोरदार धमाका हुआ और ट्राले को आग लग गई, जिसमें उसका बेटा गुरपिन्दर सिंह और उसका सहायक जो केरला का रहने वाला था, आग की लपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि आग पर करीब 18 घंटे बाद काबू पाया गया, जिस कारण उक्त दोनों नौजवान ट्राले में ही जल कर राख हो गए, जिसको लेकर इलाके में शोक का माहौल पाया जा रहा है।