खेती बिलों पर केंद्र सरकार के खिलाफ होने वाले अकाली दल का एक और बड़ा बयान

punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2020 - 12:40 PM (IST)

मोहाली (प्रदीप): शिरोमणि अकाली दल के सीनियर प्रधान और पूर्व मैंबर पार्लियामेंट प्रोफेसर प्रेम सिंह चन्दूमाजरा ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से कृषि से संबंधी पास किये बिलों को रद्द करवाने के लिए शिरोमणि अकाली दल आर-पार की लड़ाई लड़ेगा। चन्दूमाजरा विधानसभा हलका मोहाली के गाँव लांडरें में धरने को संबोधन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोगों की तरफ से पंजाब बंद के को पूरे जोरदार तरीके से किसानों को इन काले कानूनों विरुद्ध एक मंच पर एकजुट लड़ाई लड़ने के लिए हौसला देगा।

इस समय चन्दूमाजरा ने सभी ही राजनितिक पार्टियों को अपने राजनितिक हितों से उठ कर किसानों के लिए एक होने को कहा। उन्होंने कहा कि केंद्र के किसान विरोधी कानूनों को रद्द करवाने के लिए सभी पक्षों को एक मंच पर इकठ्ठा होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह राजनीति करने का समय नहीं, किसानों के हितों की रक्षा करने का सवाल है। चन्दूमाजरा ने कहा कि यह पंजाब और किसानों के हक का सवाल है और अकाली दल का इतिहास है कि पंजाब, पंजाबियत, किसानों, मजदूरों, दलितों के हितों की चौकीदारी के लिए हमेशा ही छाती ठोक कर पहरा दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News