नशे को लेकर पंजाब सरकार का एक और बड़ा कदम, 11.30 बजे होगा शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 11:27 AM (IST)

पंजाब  डेस्कः नशे के खिलाफ पंजाब  सरकार लगातार बड़े-बड़े  कदम  उठा  रही  है।  अब सीमा पार  ड्रोन द्वारा होने वाली नशा तस्करी को रोकने के लिए पंजाब सरकार ने बेहद  बड़ा कदम  उठाया  है। जी हां, अब सरकार सीमा पार  से ड्रोन  के  जरिए होने वाली तस्करी  को रोकने के लिए  एंटी ड्रोन सिस्टम लाने  की  तैयारी  कर रही  है। 

इसके  मद्देनजर आज मुल्लांपुर स्टेडियम न्यू चंडीगढ़ में एंट्री ड्रोन टेक्नोलॉजी की कंपनियां अपना ट्रायल दिखाएंगी। पंजाब सरकार की नशे के खिलाफ बनी सब कमेटी के अध्यक्ष हरपाल चीमा, आम आदमी पार्टी प्रधान और सब कमेटी के सदस्य अमन अरोड़ा और डीजीपी गौरव यादव लेंगे ट्रायल  लेंगे।  उक्त  ट्रायल आज सुबह 11:30 बजे शुरू होगा।

बता दें कि पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ जहां जंग जारी है, वहीं लगातार बुलडोजर कार्रवाई भी की जा रही है। लुधियाना, पटियाला, फिल्लौर में नशा तस्करों के घरों पर पीला पंजा चलाया गया है। जे.सी.बी. मशीसन से नशा तस्करी से अर्जित धन से बने मकानों को ध्वस्त किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News