हिंदू धर्म को लेकर सांसद सिमरनजीत मान का एक और विवादित बयान
punjabkesari.in Friday, Aug 19, 2022 - 08:15 PM (IST)

चंडीगढ़ : दिल्ली की अदालत में दायर एक पटीशन पर विवाद छिड़ गया है, जिसमें सिखों को किरपाण रखने पर रोक लगाने की मांग की गई थी। इस संबंध में सांसद सिमरनजीत सिंह मान का बड़ा बयान सामने आया है। इस मुद्दे पर बातचीत करते हुए सिमरनजीत मान का एक और विवादित बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने हिंदुओं द्वारा जनेऊ पहनने पर टिप्पणी की है। सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने कहा है कि अगर हिंदु जनेऊ पहन कर जहाज में सफर कर सकते हैं तो फिर सिख किरपाण लेकर सफर क्यों नहीं कर सकते। मान ने कहा कि जनेऊ से किसी का भी गला दबाया जा सकता है। उनका कहना है कि अगर सिखों द्वारा पहनी जा रही किरपाण को खतरा माना जा रहा है तो जनेऊ से भी खतरा पनप सकता है। सांसद मान का कहना है कि अगर सिखों की किरपाण उतरेगी, तो हिंदुओं का जनेऊ भी उतरेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here