पंजाब में Encounter, हेरोइन की सप्लाई देने जा रहे तस्कर को खेतों में घेरा, चली गोलियां

punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 08:40 PM (IST)

फाजिल्का  : पंजाब के फाजिल्का में बड़ा एनकाऊंटर होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि फाजिल्का-फिरोजपुर रोड पर मंडी लाधूका के सेमनाले के पास पुलिस टीम और एक नशा तस्कर के बीच मुठभेड़ के बाद फाजिल्का पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस बीच, खबर मिली है कि ड्रग तस्कर के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उक्त नशा तस्कर से चार पैकेट हेरोइन बरामद की है।

जानकारी के अनुसार सीआईए स्टाफ 2 अबोहर की टीम ने गांव घुबाया के पास विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार एक युवक को शक के आधार पर रोका तो वह मोटरसाइकिल लेकर भाग गया। इसके बाद पुलिस टीम ने उसका पीछा किया। बताया जा रहा है कि इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर दो राउंड फायरिंग भी की। एक गोली पुलिस कार की खिड़की पर लगी, जिससे शीशा टूट गया और पुलिस अधिकारी घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, पहले पुलिस ने हवा में गोली चलाई और बाद में जब आरोपी नहीं रुका तो पुलिस ने आरोपी के पैर पर गोली चला दी। जिसके बाद वह सड़क पर गिर गया। इस दौरान उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से करीब 2 किलोग्राम हेरोइन और अवैध हथियार बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपी की पहचान साजन सेतिया निवासी बेदियां वाली गली, फाजिल्का के रूप में हुई है। जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच, पुलिस ने मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News