कृषि कानूनों खिलाफ संघर्ष दौरान एक और किसान ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Friday, Nov 06, 2020 - 11:02 AM (IST)

धर्मकोट (सतीश): केंद्र सरकार की तरफ से खेती संबंधी के पास किए गए कानूनों खिलाफ पंजाब में किसान जत्थेबंदी की तरफ से किए जा रहे संघर्ष के अंतर्गत जहां इस दौरान पंजाब के कई किसान अपनी जानें गंवा चुके हैं, वही धर्मकोट हलके के गांव में टोल प्लाजा पर किसान जत्थेबंदी की तरफ से पिछले एक महीने से लगातार संघर्ष किया जा रहा है। इसी संघर्ष दौरान टोल प्लाजा पर एक किसान की मौत हो गई।

इस संबंधी जानकारी देते नछत्तर सिंह रसूलपुर प्रधान भारतीय किसान यूनियन ब्लाक धर्मकोट ने बताया कि किसान केहर सिंह जिस की उम्र 50 वर्ष थी और वह पिछले एक महीने से लगातार इस संघर्ष में भाग ले रहा था उस किसान की धरने दौरान मौत हो गई। नछत्तर सिंह रसूलपुर और पवनदीप सिंह अंमीवाल यूथ किसान नेता ने बताया कि जहां पहले किसान कर्ज से दुखी हो आत्महत्या कर रहे थे, वहीं अब अपनी खेती को बचाने के लिए किसान कीमती जानें गंवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान की मौत की जिम्मेदार केंद्र सरकार है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News